24 साल का डैन एक सिनेमा हॉल में साफ सफाई का काम किया करता था जो भी थोड़े बहुत पैसे उसे वहां से मिलते ही से अपना गुजारा चलाता था
ऐसे ही एक दिन डैन सिनेमा के टिकट काउंटर के बाहर सफाई कर रहा था सारा कूड़ा इकट्ठा करके वह बाहर के डस्टबिन में उसे डालने जा रहा था कि तभी रोड पार कर रही एक औरत की तरफ तेजी से चलती हुई गाड़ी आई और उस गाड़ी से टकराकर उस औरत का एक्सीडेंट हो गया वह गाड़ी वाला तो वहां से भाग गया और उस औरत की जख्मी बॉडी वहीं रोड पर गिरी हुई थी डैन भागता हुआ उस औरत के पास गया डैन को औरत की हालत देखकर साफ पता चल रहा था कि उसकी मौत हो चुकी है तभी डैन की नजर उसी औरत की लाश के पास पड़ी एक चमकती हुई अंगूठी पर पड़ी व अंगूठी सोने की थी और डैन की नजरें उससे हट ही नहीं रही थी उस सोने की अंगूठी को बेचकर मिले पैसों से एक डैन अपनी जिंदगी संवार सकता था और इसलिए उसने बिना कुछ सोचे बस उस अंगूठी को उठाकर अपनी जेब में डाल लिया और वहां से निकल गया इतने में उस औरत के आसपास बहुत भीड़ जमा हो गई और जल्दी से एंबुलेंस को बुलाया गया और उस औरत की बॉडी को ले जाया गया इतना भयानक एक्सीडेंट होने के बाद पुलिस में सिनेमा के सामने वाली रोड को बंद कर दिया क्योंकि अब सिनेमा देखने को नहीं आ सकता था तो उस दिन के रिसोर्स कैंसिल कर दिए गए सिनेमा के सुपरवाइजर में डैन को मूवी थिएटर की सफाई करके घर जाने को कहा डैन अपना मन बना लिया था कि वह जल्द से जल्द और की सफाई करेगा और फिर उस अंगूठी को बेचने चला जायेगा और इसी के चलते वह अपना काम करने लग गया मूवी थिएटर की लॉबी साफ करते हुए डैन पानी से भरी बाल्टी लेकर आया कुछ देर तक सफाई करने के बाद उसने देखा कि वह जहां जहां पर भी पोछा यूज कर रहा था जाहां जगह लाल होता जा रहा है लाल जमीन को देखकर डैन के होश उड़ गए तभी उसने पानी की बाल्टी पर नजर डालें तो उसका पूरा पानी खून जैसा हो.चुका था घबराहट के मारे गायन के हाथ से वह पार्टी छूट गई डैन के पार्टी का सारा पानी नीचे बिखर गया लॉबी का पूरा फ्लोर लाल पड़ गया था
डैन ने इस बात को समझने की बहुत कोशिश की कि आखिर उसके साथ क्या हुआ था कि इतने में उस पॉल की लाइट्स लेकर करने लगी और स्लाइड्स की रिंग में डैन को दिखा कि उस लाल हुई जमीन पर किसी के पैरों के निशान बन रहे हैं और वह जिस किसी के भी है वो उसी की तरफ आ रहे हैं अचानक उसे किसी औरत की परछाई दिखीं और लाइट्रस भी बंद पड़ गई यह देखकर डैन की हालत खराब हो गई और उसकी एक जोर की चीख निकल पड़ी लेकिन फिर तथा लाइट्स ऑन हो गई डैन आसपास देखा तो बहुत कोई भी नहीं था उसने नीचे जमीन पर देखा तो वहां भी न कोई खून था न किसी के पैरों के निशान थे बस पानी बिखरा पड़ा था डैन को लगा कि ये सब शायद उसका वहम होगा और वो वापिस सफाई में लग गया डैन की सफाई खत्म करके वह पोल में घुसा और उसकी सफाई करने लगा सीट की सफाई करते हुए उस सीट के नीचे गिरे पॉपकॉर्न वगैरह भी साफ कर रहा था एक सीट के नीचे एक चॉकलेट रहा है पर गिरा हुआ था उसे उठाने के लिए कुछ ऐसे ही नीचे झुका उसे पिछली सीट पर किसी के पैर दिखे डैन एकदम से उठ खड़ा हुआ उसने नजर उठाकर देखा तो पिछली सीट पर कोई भी नहीं था धन्य फिर से नीचे झुक कर देखा तो पिछली सीट पर अब किसी के पैर नहीं थे लेकिन जब वो उठा तो उसके ठीक सामने एक लाश जैसी हैं भयानक औरत खड़ी थी उसे देखकर डैन की रूह कांप उठी वह फटाफट से उस मूवी थिएटर से बाहर भागा लेकिन कुछ ही दूर चलने के बाद डैन जैसे ही रोड क्रॉस करने लगा उसे वही भयानक और दिखाई थी उसका पूरा शरीर जगह जगह से चिल्ला पड़ा था उसका सर फटा हुआ था और आँख ही बिल्कुल लाल पड़ी थी दैन्य उस औरत को ध्यान से देखा तो वह कोई और नहीं बल्कि वही औरत थी जिसका उस शाम उस मूवी थिएटर के सामने एक्सीडेंट हुआ था डैन के पैर वहीं रोड पर जम गए थे और वो डर से कप कप आटा हुआ बस उस औरत को देखे जा रहा था तभी रोड पर तेजी से चलती हुई एक गाड़ी आई और उसने डैन को टक्कर मार दी गाड़ी से टकराते ही डैन वहीं रोड पर गिर पड़ा और वो सोने की अंगूठी उसकी जेब से निकलकर रोड के किनारे जा गिरी उसे बहुत चोट आई और वो दर्द के मारे छटपटा रहा था कि कुछ ही देर में एक आदमी को देखकर उसके पास आया उसने देखा कि डैन की बॉडी जख्मी हालत में रोड पर गिरी पड़ी है लेकिन टैंक की तरह उस आदमी का ध्यान भी डैन के पास पड़ी सोने की अंगूठी पर ही गया
उसने आसपास देखा और अंगूठी को उठाकर अपनी जेब में डाल लिया और डैन को मति हालत में छोड़कर वहां से चला गया अगले दिन न्यूज आई कि पिछली रात उस मूवी थिएटर के सामने वाली रोड पर तीन लोग अलग अलग टाइम पर एक ऐक्सिडेंट में मारे गए
Thank for Reading ❣️