यह कहानी अक्टूबर 2021 की है नवरात्रि के समय पूरे गुजरात में गरबा की गजब की धूम रहती है दो हज़ार इक्कीस में भी ऐसा ही माहौल था दस से ग्यारह अक्टूबर की दरमियानी रात गुजरात के वडोदरा की रहने वाली एक छत्तीस साल की महिला अपनी छह साल की बेटी के साथ गरबा खेलने के लिए पास के ग्राउंड में जाती है आधी रात को जब वापस आती है तो अचानक मां बेटी की तबीयत खराब होती है और अस्पताल जाते जाते दोनों की सांसे थम जाती हैं इस खबर से हर कोई शॉक्ड रह जाता है कि जो मां बेटी बड़े मजे से गरबा खेल रही थी अचानक से उसकी मौत कैसे हो सकती है पुलिस भी इसी सवाल का जवाब तलाशने के लिए केस की जांच शुरू कर दी है अब जांच में आगे जो खुलासा होता है उसे जानकर हर किसी के पैरों तले जमीन खिसक जाती है पूरी सच्चाई यकीन से परे थी
तो आखिर मां बेटी की मौत की वजह क्या थी और इन दोनों की मौत का गरबा कनेक्शन क्या था इन दोनों का कातिल कौन था चलिए जानते हैं सब कुछ सिलसिलेवार तरीके से इस कहानी में आगे बढ़ते हैं दोस्तों जैसा की हमने बताया यह कहानी गुजरात के वडोदरा शहर की है इसी शहर में तेजस पटेल नाम का एक व्यक्ति अपनी छत्तीस साल की पत्नी शोभना पटेल और छः साल की बेटी का ब्याह के साथ रहता था तेजस पटेल और शोभना की शादी कुछ साल पहले ही हुई थी शोभना कुछ साल तक तो तेजस के साथ ससुराल में ही रहती थी हालांकि कुछ समय बाद ही किसी बात को लेकर परिवार में कड़वाहट बढ़ने लगती है एक समय बाद यह कड़वाहट इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि शोभना अपने पति पेजेस पटेल के साथ वापस अपने माता पिता के घर आ जाती है और यहीं पर रहने लगती है पिछले पांच साल से तेजस अपनी पत्नी के साथ अपने ससुराल में ही रह रहा था शोभना और तेजस की एक छः साल की काव्य नाम की बेटी भी थी जो इन लोगों के साथ ही रह रही थी परिवार का भरण पोषण करने के लिए तेजस पटेल वडोदरा के ही मशहूर गेंदा सर्किल के पास एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में बतौर सेल्समैन काम किया करता था आमतौर से होने वाली छोटी मोटी लड़ाइयों को छोड़ दिया जाए तो यहां यह परिवार मिला जुलाकर अच्छी जिंदगी जी रहा था मगर इन सभी की जिंदगी बहुत लंबे समय तक अच्छी नहीं रह पाती है तारीख थी दस अक्टूबर दो हज़ार इक्कीस नवरात्रि का समय चल रहा था इस दौरान पूरे गुजरात में बड़े पैमाने पर गरबा कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसे अपार्टमेंट में शोभना और तेजस रहते थे और सोसाइटी के भी प्लॉट पर दस से ग्यारह अक्टूबर की रात गरबा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था रात के लगभग साढ़े नौ बजे शोभना अपनी छह साल की बेटी काव्या को लेकर सोसाइटी के इसी ग्राउंड में आ जाती है यहां यह दोनों लोगों से मिलते जुलते हैं और बड़े मजे से गरबा खेलते हैं रिपोर्ट्स के मुताबिक लगभग साढ़े ग्यारह से बारह बजे रात तक गरबा पार्टी चलती रहती है प्रोग्राम के खत्म होने के बाद रात के लगभग बारह बजे के आसपास शोभना अपनी बेटी को लेकर वापस अपने कम्पार्टमेंट में आ जाती है इस समय तक परिवार के दूसरे सदस्य सोने की तैयारी कर रहे थे
इसलिए शोभना भी अपने भाई जितेंद्र बढ़िया को गुडनाइट कहती हैं और अपने कमरे की तरफ सोने के लिए चली जाती है कमरे में पहले से ही शोभना का पति तेजस मौजूद था यहां पर सभी एक दूसरे को हाय हेलो करते हैं और सोने चले जाते हैं यहां तक सब कुछ बिल्कुल नॉर्मल था परिवार के दूसरे सदस्य भी सो जाते हैं सभी लोग सो रहे थे तभी लगभग रात के दो बजे अचानक तेज पटेल भागते हुए अपने कमरे से निकलकर नीचे के फ्लोर पर रहने वाले अपने साले जितेंद्र बढ़िया के पास आता है और घबराई हुई आवाज में जितेंद्र से कहता है कि पता नहीं शोभना और काव्य को क्या हो गया है दोनों कुछ भी नहीं बोल रहे हैं और दोनों लगभग लगभग बेहोश है यह सुनते ही जीतेंद्र भी घबरा जाता है और भागते हुए तेजस पटेल के कमरे में जाता है वो देखता है कि दोनों लगभग बेहोश पड़े हुए हैं जीतेंद्र दोनों को जगाने की कोशिश करता है मगर दोनों की ओर से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिलता है घबराकर दोनों को लेकर जितेंद्र पास के अस्पताल जाता है यहां आते ही डॉक्टर द्वारा दोनों को मृत घोषित कर दिया जाता है जैसे ही इस खबर की जानकारी सोसाइटी में रहने वाले लोगों को मिलती है हर कोई हैरान रह जाता है लोग अपने हिसाब से दोनों के मरने के कारणों पर कयास लगाना शुरू कर देते हैं इस मामले की जानकारी पुलिस को भी दे दी जाती है चूंकि डबल डेटा का मामला था इसलिए पुलिसवाले भी भागते हुए मौके पर पहुंच जाते हैं और दोनों के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज देते हैं वैसे तो पहली नजर में ही पुलिसवालों को दोनों की मौत नेचुरल नहीं लगती है क्योंकि शोभना के गले पर गहरे निशान दिखाई पड़ते हैं जैसे मानो किसी ने उसका गला दबाया हो इसके बावजूद पुलिस वाले कुछ भी एक्शन लेने से पहले पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार करते हैं कुछ समय बाद पुलिसवालों को शोभना और काव्य की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी मिल जाती है पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कहा जाता है कि शोभना की मौत गला दबाने की वजह से हुई है छः साल की कैद या की मौत की वजह भी दम घुटने को ही बताया जाता है इसके अलावा इन दोनों माँ बेटी के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में एक चीज कॉमन थी जो हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है दरअसल रिपोर्ट में कहा जाता है कि दोनों के शरीर में से जहर के अंश पाए गए हैं कुल मिलाकर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट इस बात की ओर इशारा करती है कि पहले इन दोनों को जहर दिया गया और फिर दोनों की गला दबाकर या फिर दम घोट कर हत्या की गई है आप सबसे बड़ा सवाल था कि आखिर इन दोनों के साथ इतनी बड़ी हैवानियत किसने की है घरवालों के बयान के मुताबिक शोभना और काव्या के कमरे में तेजस पटेल के अलावा कोई नहीं था इसलिए पुलिस के लिए प्राइम सस्पेक्ट तेजस पटेल ही बन जाता है मामले की सच्चाई जानने के बाद पुलिस वाले तुरंत ही तेजस पटेल को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लेते हैं जब तेजस से पूछताछ की शुरुआत होती है तो वह पूछताछ के दौरान बहुत ज्यादा भावुक नजर आता है इसके अलावा पूछताछ के दौरान वह बार बार रोने लगता है
लोग अनुमान लगाते हैं कि तेजस ने अभी अभी अपनी पत्नी और बेटी को खोया है इसलिए शायद बहुत गहरे सदमे में है इस कारण तेजस को थोड़ी देर की पूछताछ के बाद घर भेज दिया जाता है पूछताछ में पुलिस को बस इतना कहता है कि मुझे नहीं पता कि इन दोनों की मौत कैसे हुई क्योंकि जब यह दोनों गरबा खेलकर वापस आए तो हम सभी सो गए फिर अचानक मेरी नींद रात के दो बजे खुली और जब में इन दोनों को उठाने की कोशिश की तो इन दोनों की ओर से किसी तरीके का रिस्पॉन्स नहीं मिला इमोशनल तेजस पटेल को भले ही पुलिस ने छोड़ दिया था मगर अब भी वही पुलिस के लिए प्राइम सस्पेक्ट था
मगर हालत की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जल्दबाजी नहीं कर रही थी पुलिसवाले तेजस पटेल के घर की छानबीन करने का फैसला करते हैं घर में तलाशी के दौरान जब पुलिस वाले छत पर जाते हैं तो उन्हें छत पर कचरे के बीच चूहे मारने की दवा का खाली डब्बा दिखाई देता है
कचरे में चूहे मारने की दवाई के डब्बे का मिलना इत्तेफाक नहीं था क्योंकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी शोभना और काव्या के शरीर से चूहे मारने वाली दवा के ही सैम्पल बरामद किए गए थे पुलिसवालों को पक्का यकीन होने लगता है कि इन दोनों की हत्या के पीछे शायद तेजस पटेल का ही हाथ है और वो बस पुलिसवालों के सामने इमोशनल बनकर नाटक करने की कोशिश कर रहा है फिर भी पुलिस वाले कुछ भी एक्शन लेने से पहले सर्च के दौरान ही तेजस पटेल का मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लेते हैं और उसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया जाता है
मोबाइल से पुलिसवालों को इस केस में बहुत बड़ा ब्रेक मिलता है दरअसल जब पुलिस वाले तेजस पटेल का मोबाइल खंगालते हैं तो पता चलता है कि पिछले एक हफ्ते से तेजस इंटरनेट पर हत्या करने के तरीकों के बारे में सर्च कर रहा था उसने गूगल और यूट्यूब पर रेड कलर वॉच आठ टाइप्स ऑफ एंड हाउ टू दैट हाउ टू वन दाएं इत्यादि जैसी जानकारियां सच की थी उसने इंटरनेट पर यह भी सच किया था कि किसी को तक यह की मदद से कैसे मारें यह जानकारी सामने आने के बाद पुलिस वाले तुरंत तेजस पटेल को अपनी हिरासत में ले लेते हैं और इस बार पुलिस वाले अपने तरीके से उससे पूछताछ शुरू करते हैं पूछताछ के दौरान एक बार फिर से तेजस इमोशनल बनने का नाटक करने लगता है मगर इस बार पुलिसवाले उसकी चालाकी को समझ जाते हैं और बिना कोई सहानुभूति दिखाए कढ़ाई के साथ उससे पूछताछ जारी रखते हैं
तेजस पूछताछ के दौरान बार बार एक ही बात दोहराता रहता है मुझे नहीं पता कि इन दोनों की मौत कैसे हुई है मगर जब पुलिस वाले छत पर मिले चूहे मारने की दवा के डिब्बे और गूगल पर चूहे मारने की दवा से इंसान को मारने के तरीकों के बारे में सर्च किए जाने के बारे में तेजी से पूछते हैं तो तेजस कुछ भी सटीक जवाब नहीं देता है पुलिसवाले बार बार तेजस से उसकी इंटरनेट
सर्च हिस्ट्री के बारे में ही पूछते रहते हैं आखिरकार एक समय बाद पुलिस वालों के सामने तेजस सच स्वीकार करना शुरू कर देता है वो एक्सेप्ट कर लेता है कि उसी ने अपनी पत्नी शोभना और छः साल की बेटी काव्या की हत्या की है पूछताछ के दौरान तेजस पुलिसवालों को बताता है कि इंटरनेट पर सर्च करने के दौरान उसे पता चलता है कि चूहे मारने की दवा का इस्तेमाल करके कैसे इंसानों की जान ली जा सकती है इसी के बाद वो आइसक्रीम खरीद कर लाता है फिर उसमें चूहे मारने की दवा मिला देता है और जब पति और बीती रात में गरबा खेलकर लौट आती है तो साजिश के तहत तेजस बड़े प्यार से दोनों को आइसक्रीम खिला देता है फिर तीनों बड़े आराम से सो जाते हैं पुलिस के सामने किए गए खुलासे के मुताबिक रात के लगभग एक बजे अचानक शोभना जोर जोर से हिचकी लेने लगती है तेजस को लग रहा था कि आइसक्रीम खा कर दोनों बड़े आराम से मर जाएंगे मगर ऐसा नहीं होता है शोभना की हिचकी की वजह से तेजस की नींद खुल जाती है तो वह देखता है कि शोभा लगभग बेहोश हैं और जोर ज़ोर से हिचकी ले रही है तेजस को लगने लगता है कि शायद चूहे मारने की दवा का ज्यादा असर नहीं हुआ है इसलिए वो तुरंत ही दुपट्टे से शोभना का गला घोट देता है और तब तक घोटे रहता है जब तक कि उसकी सांसें थम नहीं जाती हैं पत्नी को मारने के बाद तेजस पास में ही सो रही बेटी का ब्याह कभी मुंह तकिया से जोर से दबा देता है और उसकी भी सांस थमने तक तकिए से उसका मुंह दबा रखता है दोनों की हत्या करने के बाद लगभग एक घंटे तक बेटी और पत्नी के शव के बगल में ही तेजस बैठा रहता है लगभग दो बजे चिल्लाते हुए नीचे अपने साले यानी शोभना के भाई जितेंद्र के पास जाता है और उसे अपनी बनी बनाई कहानी सुनाना शुरू कर देता है जब पुलिस वाले तेजस से दोनों की हत्या के पीछे के कारण के बारे में पूछते हैं तो तेजस बताता है कि दरअसल पिछले कई साल से उसकी पत्नी और उसके परिवार वालों के बीच कुछ बातों को लेकर झगड़ा चल रहा था इसी कारण वह ससुराल में भी नहीं रह रही थी दूसरी तरफ पत्नी के रिक्वेस्ट पर ही तेजस अपने ससुराल में पिछले पांच साल से रह रहा था मगर ससुराल में लगातार रहना तेजस को अच्छा नहीं लग रहा था इस बारे में वह कई बार अपनी पत्नी से बात भी करता है मगर पत्नी वापस अपने ससुराल जाने के लिए रेडी नहीं होती है पारिवारिक झगड़ा भी कम नहीं होता है तेजस के मुताबिक इन्हीं सब बातों से तंग आकर उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी जब उससे पूछा जाता है कि आखिर तुम्हारी छः साल की बेटी ने तुम्हारा क्या बिगाड़ा था कि तुमने उसकी भी हत्या कर दी इस पर तेजस जवाब देता है कि मैंने अपनी बेटी की हत्या बस इसलिए करती कि कल बड़ी होकर वह अपनी मां के बारे में मुझसे कोई सवाल न करें तेजस पुलिस के सामने बयान देता है कि अगर मैं अपनी बेटी को जिंदा छोड़ देता तो एक न एक दिन उसे यह बात पता चली जाती कि मैंने अपनी पत्नी यानी उसकी मां की हत्या की है फिर वो मुझसे नफरत करने लगती और में नहीं चाहता था कि मेरी बेटी मुझसे नफरत करें मैं अपने लिए अपनी बेटी की आँखों में नफरत नहीं देख सकता था बस मैंने इसीलिए खुद की जान ले ली इस खुलासे के बाद पुलिस वाले तेजस पटेल को गिरफ्तार कर लेते हैं हत्या की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए पुलिस वाले अपनी जांच और आगे बढ़ाते हैं जब इस मामले में जांच आगे बढ़ती है तो एक और चौका देने वाला खुलासा होता है दरअसल पुलिसवालों को जांच पड़ताल के दौरान पता चलता है कि जिस शोरूम में तेजस काम किया करता था वहां एक लड़की भी काम करती थी पिछले कई महीनों से तेजस इस लड़की के पीछे हाथ धोकर पड़ा हुआ था उसने लड़की को कई बार प्रपोज भी किया था मगर लडकी ने मना कर दिया था बात यहां तक बढ़ गई थी कि लड़की के भाई ने तेजस को बहन से दूर रहने की हिदायत दे दी थी खुलासे के मुताबिक इस रिजेक्शन की वजह से तेजस और भी ज्यादा तनाव में रहने लगा था इसी के बाद उसने अपनी बेटी और पत्नी को खत्म करने का फैसला किया था पुलिस इस एंगल से भी जांच करती है कि दोनों की मौत के पीछे तेजस की लव स्टोरी की कोई भूमिका है या नहीं मगर पुलिसवालों को तेजस के अलावा किसी दूसरे व्यक्ति के खिलाफ इस पूरे मामले में कोई सबूत नहीं मिलता है की मौजूदा स्थिति की बात करें तो जैसा कि अमूमन होता है इस केस की सुनवाई अदालत में चल रही है वहीं तेजस पटेल सजा के इंतजार में सलाखों के पीछे बंद है दोस्तों वैसे तो यह अदालत तय करेगा कि तेजस पटेल को क्या सजा दी जाए
Thank for Reading ❣️