Haunted Halloween Night - Horror Stories in Hindi |

Haunted Halloween Night - Horror Stories in Hindi | सच्ची कहानी |
वेस्टर्न वर्ल्ड का एक बहुत ही पॉपुलर फेस्टिवल है
जहां लोग तरह तरह के डरावने कॉस्टयूम पहनकर पार्टी करते हैं और खूब एन्जॉय करते हैं
छोटे बच्चे भी हैलोवीन के दिन पॉपुलर हॉरर क्रीज पर मॉन्स्टर के मेकअप और कॉस्टयूम पहनकर लोगों के घर घर जाकर कैंडीज कलेक्ट करते हैं और इसलिए बच्चे इस फेस्टिवल के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड रहते हैं पर हैलोवीन के दिन यह भी माना जाता है कि आत्माएं इस दिन धरती पर आ जाती है आठ साल के कायल ने भी उस दिन कुछ ऐसा ही एक्सपीरियंस किया कायल अपने मॉडल के साथ अमेरिका के डेलावेयर स्टेट के एक ब्लॉक में कुछ दिन पहले ही शिफ्ट हुआ था और हैलोवीन के लिए बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड था कई ने अपने दोस्तों के साथ एक प्लान बनाया कि वह सब शाम को छह बजे मिलेंगे और सब अलग अलग लोगों के घर जाकर उनसे ढेर सारी कैंडीज मांगेंगे कायल और उसके दोस्त कई देर तक आसपास की गलियों में घूम रहे थे और उन्हें कई सारी कैंडीज भी मिल गई थी
पर काइल थोड़ा उदास था क्योंकि काइल को अभी तक अपनी फेवरेट कैंडी नहीं मिली थी
निराश का एल अपने दोस्तों को विदा कर अकेला अपने घर की ओर ही जा रहा था जब उसके सामने से पिंग स्वेटर और जीन्स पहने लंबे बालों वाली करीब पचास साल की एक औरत गुजरी
उस औरत के हाथ में एक थैला था जिसमें कई सारी कैंडीज थी जिसमें से काइल की फेवरेट कैंडी भी थी उस कैंडी के लिए कई स्प्रिंग्स वेटर वाली औरत के पीछे पीछे जाने लगा और एक के बाद एक ब्लॉक्स क्रॉस करता गया पर कुछ ब्लॉक्स क्रॉस करने के बाद वो एक ऐसी जगह पहुंच गया जो से उस शहर का हिस्सा लग ही नहीं रही थी क्योंकि हेलोवीन की रात को भी वहां कोई नहीं था उस गली में किसी घर के बाहर हेलोवीन की न तो कोई सजावट थी और न ही वहां पर कोई भी इंसान घूमते हुए दिख रहा था कि देखकर कई थोड़ा हैरान हो गया क्योंकि उस वक्त सिर्फ आठ बज रहे थे और हैलोवीन की रात को अक्सर बच्चे और बड़े काफी देर रात तक बाहर ही घूमते रहते हैं कई में आसपास देखकर जब वापिस अपनी नजर उस औरत की तरफ घुमाई तो वो औरत काइल को ही देख रही थी उस औरत ने कायल को अपनी तरफ बुला काइल को लगा कि वो औरत उसे उसकी फेवरेट कैंडी देगी और इसलिए काइल भागकर उसके पास चला गया काइल और वो औरत एक घर के सामने खड़े थे घर उसी औरत का लग रहा था कई इतने अच्छे से रेटेड हॉन्टेड हाउस कहीं नहीं देखा था ऐसा लग रहा था कि जैसे वो पूरा घर कही एक खंडहर हो और सारी सजावट कई साल पुरानी लग रही थी उस औरत के घर के बाहर एक पेड़ भी था जिस पर एक बहुत डरावना सा पुतला भी लटका हुआ था काइल जिसको हैलोवीन की डेकोरेशन का बहुत शौक था उन डेकोरेशन को निहारता हुआ उस औरत के एकदम पास पहुंच गया उस औरत ने काइल को उसकी फेवरेट कैंडी दी और काइल बहुत खुश हो गया उसने तुरंत ही वह कैंडी खाली उस औरत ने काइल से कहा कि उसके पास और बहुत सारी कैंडीज है पर वो उसके घर के अंदर रखी है काइल और कैंडीज के चक्कर में उस औरत के साथ उसके घर के अंदर चला गया था वो औरत और कैंडीज लाने के लिए जब घर के अंदर गई तो काइल उस औरत का इंतजार करते हुए उसके हॉल में जाकर बैठ गया उस हॉल की विंडो से कई को वही पेड़ दिख रहा था जिस पर वह डरावना सा पुतला टंगा था कायल को पुतला इतना पसंद आ रहा था कि उसने सोचा कि क्यों न इस पुतले के पास जाकर उसे देखा जाए काइल घर से बाहर निकलकर गार्डन में लगे उस पेड़ की ओर चलने लगा पर चलते चलते कायल को ऐसा लग रहा था जैसे कोई दूर से उस पर नजर गड़ाए बैठा है काइली इधर उधर देखा तो उसे एहसास हुआ कि रोड की दूसरी तरफ बने हुए घर के पर्दे के पीछे से कोई उसे घूर रहा था
काइल जो उस पेड़ के और पुतले के ठीक नीचे था वहां जो कोई भी उसे देख रहा था उससे अपना ध्यान हटाकर काइल पेड़ के ठीक नीचे आ गया और उस पुतले को निहारने लगा लेकिन जब काइल ने उस पुतले को ढंग से देखा तो उसके रोंगटे खड़े हो गए वो कोई पुतला नहीं था दरअसल एक लाश थी और वो भी उसी औरत की लाश जिसने अभी उसे वह कैंडी दी थी पेड़ से तंगी लाश देखकर काइल के पसीने छूट गए और तभी उसे पीछे से आवाज आई उसने मुड़कर देखा तो वही औरत हाथ में काइल की फेवरेट कैंडी लिए उसे अपने पास बुला रही थी अब वो औरत बेहद डरावनी लग रही थी उसकी आंखें और जीभ बाहर आ चुकी थी और वो पूरी नीली पड़ गई थी बिल्कुल पेड़ पर लटकी लाश की तरह वो कायल को अपने पास बुलाकर बुलाते जोर से हसने लगी में में काइली फौरन को देखकर जोर से चिल्लाया और घर से दूर भागने लगा भागते भागते कायल को चक्कर आने लगे और वह बेहोश होकर नीचे गिर गया कुछ देर बाद जब कायल को होश आया तो उसकी आंख एक अनजान कमरे में खुली उसने आँखें इधर उधर घुमाई तो उसके पास में एक भूरे अंकल और आंटी बैठे थे पास में कई के मॉम डैड भी थे कायल उन दोनों गुर्दे अंकल आंटी को नहीं जानता था पर वो उन पदों को पहचान गया था क्योंकि कुछ देर पहले उन्हीं पर पर्दों के पीछे से कोई उसे घूर रहा था कायल को अब बहुत तेज बुखार था उन बुरे अंकल आंटी ने काइल के पेरेंट्स को कुछ ऐसा सच बताया जिसे सुनकर वह दंग रह गए उन्होंने बताया कि काइल एक औरत से मिला था लेकिन वो दरअसल उसी औरत का भूत था जिसमें कुछ साल पहले हैलोवीन के दिन ही फांसी लगाकर खुद की जान ले ली थी उस लड़की की लाश वहीं उसी पेड़ पर कई दिनों तक लटकी रही क्योंकि सबको लग रहा था कि वह लाश नहीं बल्कि एक हेलोवीन डेकोरेशन थी कहते हैं उस दिन के बाद से उस औरत की आत्मा वहीं भटक रही है और इसलिए अब इस इलाके में ज्यादा लोग नहीं रहते और हैलोवीन के दिन तो उस औरत की आत्मा के डर से उस इलाके में कोई आसपास भी नहीं भटकता पर काइल से वह गलती हो गई थी जिसे वो शायद जिंदगी भर नहीं भूल पाएगा
Thanks for Reading ❣️